सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल लौटने की जानकारी उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने दी, बताया पूरा शेड्यूल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 12, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल लौटने की जानकारी उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने दी, बताया पूरा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजधानी दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में क्वारंटाइन है। ‌शुक्रवार शिमला में मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 दिसंबर को शिमला लौटेंगे। नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री शिमला लौटने के बाद वे 5 दिनों तक किसी से नहीं मिलेंगे। वहीं, पहले विधानसभा का सत्र होगा फिर कैबिनेट का विस्तार होगा। हालांकि अभी निश्चित नहीं है राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी या नहीं। बता दें कि मुख्यमंत्री का कोविड-19 (COVID-19) प्रोटोकॉल 24 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर अपनी सेहत की जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि वह कोविड-19 सक्रंमित होने के बाद क्वारंटाइन हैं और उनमें कोविड-19 संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद वह शीघ्र ही काम पर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री सक्खू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित सभी 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कांग्रेस के ‘प्रतिज्ञा पत्र-2022’ में पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की लंबित मांग देने को लेकर बात कही गई थी और मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उसे पूरा किया जाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग को प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों की सुविधा के लिए ओपीएसके कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन विभाग को इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा मिलेगा और सचिवालय और अन्य विभागों कोइलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Related posts

VIDEO अग्निकांड पर गरमाई सियासत :  सतपुरा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख, सीएम ने केंद्र से मांगी मदद, आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

admin

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए निकाले गए आवेदन

admin

आज शाम 7 बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां जानिए, एक नजर में

admin

Leave a Comment