छाया जोश : विश्व के तीसरे सबसे बड़े खेलों के "महाकुंभ" का चंद घंटों में होगा आगाज, देश के खिलाड़ी तिरंगा लेकर करेंगे मार्च पास्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

छाया जोश : विश्व के तीसरे सबसे बड़े खेलों के “महाकुंभ” का चंद घंटों में होगा आगाज, देश के खिलाड़ी तिरंगा लेकर करेंगे मार्च पास्ट

(commonwealth games bermingham Alexander stadium opening ceremony 2022) : पिछले कई दिनों से खेल प्रेमी कॉमनवेल्थ गेम्स का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार अब चंद घंटों बाद ही वह घड़ी आने वाली है जब भारतीय खिलाड़ी तिरंगा लेकर इंग्लैंड के बर्मिंघम के एलेग्जेंडर स्टेडियम में मार्च पास्ट करने जा रहे हैं। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक यानी 11 दिन तक चलने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय खिलाड़ी पदक पाने के लिए उत्साहित हैं। कल से देशवासी अपने खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद लगाए कॉमनवेल्थ गेम्स में रंगा हुआ नजर आएगा। टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीतने के बाद भारतीय दल अब कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। लेकिन इस बार देशवासियों को गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की कमी खलेगी। पिछले दिनों अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक जीतकर फिर देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरे । लेकिन ऐनमौके पर पैर में खिंचाव आने की वजह से नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसकी वजह से उनके प्रशंसक निराश हैं। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हर 4 साल बाद किया जाता है। यह विश्व के तीसरे सबसे बड़े खेलों के महाकुंभ के रूप में जाने जाते हैं। पहले नंबर तो ओलंपिक, दूसरे नंबर पर एशियन गेम्स तीसरे पर कॉमनवेल्थ गेम्स आते हैं। कॉमनवेल्थ के आयोजन को लेकर भारतीय खिलाड़ियों में पदक जीतने के लिए उत्साह छाया हुआ है।

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हो रहे हैं। 28 जुलाई यानी आज से शुरू होकर कॉमनवेल्थ गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे। ‌कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी। यह सेरेमनी आज भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दल भी शामिल होगा। इसमें दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है। साल 2021 टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत जरीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। भारत के 215 खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन पदक की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं, कर्नाटक की ऐश्वर्या बाबू कॉमलवेल्थ खेलों के लिए रवाना होने से पहले डोप टेस्ट में फेल हो गईं। वे ट्रिपल जंप में नेशनल रिकॉर्ड धारक हैं। ऐसे में अब 213 भारतीय खिलाड़ी तिरंगे की शान के लिए खेलेंगे। आज ओपनिंग सेरेमनी में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। इन गेम्स के जरिए भारतीय खिलाड़ी 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर देंगे। 24 साल के बड़े अंतराल के बाद क्रिकेट की एंट्री भी हो रही है। पहली बार महिलाओं की क्रिकेट टीम खेलती नजर आएगी। आपको बता दें कि पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के शहर हैमिल्टन में हुआ था। वहीं, भारत ने 1934 में पहली बार इस खेलों में भाग लिया था। बता दें कि पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 26 गोल्ड सहित 66 मेडल जीते थे। भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है, ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है।

Commonwealth games barmingham opening ceremony, see beautiful pictures

Opening ceremony lighting
PV Sindhu Manpreet Singh India Flag March past

Related posts

BREAKING राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की बिना सलाह लिए ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद मंत्री को किया बर्खास्त

admin

मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हरीश रावत इस बार भी चुनाव नहीं जीत सके, लालकुआं सीट से भाजपा प्रत्याशी ने हराया

admin

करहल से विधायकी और आजमगढ़ से सांसदी छोड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा फैसला, इस सीट से दिया इस्तीफा

admin

Leave a Comment