अरुणाचल प्रदेश की मंडला पहाड़ियों के पास आज सुबह करीब 9:15 बजे भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों लापता हैं। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें सवार एविएशन के दो पायलट जिनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल पद के अधिकारी हैं और मेजर पद के को-पायलट इस क्रैश में शहीद हो गए हैं। इनके नाम लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पास उड़ रहे हेलिकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया था। इससे पहले पांच अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। तवांग इलाके में हुए हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर तवांग में चीन से लगती सीमा के पास के अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान पर था। दूसरे पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।