9 दिन बाद उत्तराखंड में स्थित चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार चार धाम के लिए रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं का आने के लिए संभावना जताई जा रही है। रजिस्ट्रेशन अभी जारी है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर योगेंद्र गंगवार के मुताबिक अब तक 12.47 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। बाबा केदारनाथ के 25 और बाबा बद्रीनाथ के 27 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ कपाट खोले जाएंगे।