होली को लेकर किया बदलाव, उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में ही कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक जारी की संशोधित डेटशीट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड शिक्षा और रोज़गार

होली को लेकर किया बदलाव, उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में ही कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक जारी की संशोधित डेटशीट

उत्तराखंड शिक्षा विभाग की इसे लापरवाही कहें या अनदेखी। अनदेखी इसलिए कि शिक्षा विभाग ने अगले महीने 18 मार्च को होली का त्योहार को लेकर कक्षा 6 से लेकर 11 तक बच्चों की फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट जारी करते समय ध्यान नहीं दिया। ‌ बुधवार को उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने होम परीक्षाओं की डेटशीट जारी की तब बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी नाराजगी जाहिर की थी। 24 घंटे के बाद ही गुरुवार को विभाग में कक्षा 6 से लेकर 11 तक की मार्च में होने वाली परीक्षाओं की दोबारा संशोधित डेटशीट जारी की है। आज जारी की गई डेटशीट के अनुसार 9 मार्च से परीक्षा शुरू होकर 24 मार्च तक की गई है। बुधवार को जारी की गई डेटशीट के हिसाब से 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक परीक्षाएं होनी थी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा नौ और कक्षा 11 की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा । जबकि कक्षा 6 7 और 8 हेतु प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 1:00 से साय 3:30 बजे तक परीक्षा कराए जाएंगे। बता दें कि पहले जारी की गई डेट शीट के अनुसार 18 मार्च को होली है उसके बाद 19 तारीख को ही परीक्षा की डेट घोषित कर दी थी अब दोबारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। ‌

Related posts

चार धाम में हजारों श्रद्धालु फंसे, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा 

admin

यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष बनाए गए जीएस मर्तोलिया, लंबे समय से खाली चल रहा था यह पद

admin

इंडियन नेवी में निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

admin

Leave a Comment