उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा का उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शाम 5 बजे तक चुनाव कार्यालय के अनुसार 64% वोटिंग हुई। चुनाव के नतीजे शुक्रवार 3 जून को आएंगे। इन चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत दांव पर लगी हुई है। हालांकि धामी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी से है। चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताबड़तोड़ प्रचार किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 28 मई को चंपावत के टनकपुर रैली करने पहुंचे थे। सीएम धामी ने कई जनसभाएं, रोड शो और डोर टू डोर प्रचार किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव को लेकर कहा कि यह अब पार्टी के बारे में नहीं है, बल्कि विकास के बारे में है। लोग बड़ी संख्या में विकास के लिए मतदान कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत की जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की थी। अब 3 जून को चंपावत विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी सहित चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर है। वहीं दूसरी ओर आज वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत उपचुनाव में उनके एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया । बाहरी विधायकों और बीजेपी नेताओं के चंपावत में चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए निर्मला गहतोड़ी कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गईं । बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद भाजपा हाईकमान ने उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था। पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बने रहना है तो चंपावत चुनाव हर हाल में जीतना होगा।