Worlds largest Cargo jet Air Bus "beluga" : देश-विदेश में बना आकर्षण का केंद्र: एयरपोर्ट पर "व्हेल मछली" के आकार जैसा दुनिया के सबसे बड़े विमान को देखकर यात्री दंग रह गए, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Worlds largest Cargo jet Air Bus “beluga” : देश-विदेश में बना आकर्षण का केंद्र: एयरपोर्ट पर “व्हेल मछली” के आकार जैसा दुनिया के सबसे बड़े विमान को देखकर यात्री दंग रह गए, देखें वीडियो

हमारे देश में कहावत के साथ प्रचलित भी है कि, “बड़ा है तो बेहतर है” । आज हम बात करेंगे उस विमान की जो अपने भारी-भरकम आकार यानी “व्हेल मछली” की तरह दिखता है। इसका नाम “एयरबस बेलुगा” है। यह विमान यूके की कंपनी एयर बस द्वारा निर्मित है। ‌दुनिया का सबसे बड़ा विमान एयरबस बेलुगा मंगलवार शाम 22 नवंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, इसे देख कर यात्री “आवाक” रह गए। बता दें कि मुंबई में जहां एयरबस बेलुगा ने पहली बार लैंडिंग की है। यह विमान सवारी विमान नहीं है बल्कि कार्गो यानी ट्रांसपोर्ट के लिए बना हुआ है।

यह भी पढ़ें– मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के चिंतन शिविर में पहुंचकर सीएम धामी ने अधिकारियों के कई मुद्दों पर प्रेजेंटेशन को सुना






बेलुगा का उपयोग बड़ी और भारी वस्तुओं जैसे वाहनों और विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों के परिवहन के लिए किया जाता है। एयरबस बेलुगा न केवल दुनिया के सबसे बड़े विमान के कारण बल्कि अपने अद्वितीय डिजाइन के कारण भी विमान खोजकर्ता समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय है। बेलुगा विमान की व्हेल से प्रेरणा ली गई है। इसी कारण यह विमान भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में हवाई यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ‌मुंबई में एयरबस बेलुगा के उतरने पर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने विमान की तस्वीरें साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “देखिए @CSMIA_Official पर किसने रोक लगाई! एयरबस बेलुगा सुपर ट्रांसपोर्टर ने पहली बार

#MumbaiAirport पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हम सभी को अचंभित कर दिया। आपको यह भी बता दें कि 3 दिन पहले रविवार 20 नवंबर को एयरबस बेलुगा कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर उतरा था, जो अहमदाबाद से आया था। उसी रात यह विमान थाइलैंड के लिए रवाना हो गया।

Related posts

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने 23 साल पहले भारतीय वीर सपूतों को किया नमन, देखें वीडियो

admin

6 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

मणिपुर में टूर पर जा रही स्कूली बस पलटी, 9 छात्रों की मौत, सीएम बीरेन सिंह ने जताया शोक

admin

Leave a Comment