बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म और राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड मनोरंजन राष्ट्रीय

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म और राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक के निधन पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत से जुड़े नेताओं ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- सतीश कौशिक जी का निधन दुखद है। वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, उन्होंने अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों से लोगों का दिल जीता है। उनका काम हमारा मनोरंजन करता रहेगा। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘एक्टर, डायरेक्टर और राइटर सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, कलात्मक रचनाओं और उनकी सभी परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी गहरी संवेदनाएं। ऊँ शांति शांति। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर गहरा शोक जताया और ट्वीट करते हुए लिखा-फिल्म निर्देशक एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री सतीश कौशिक जी का निधन फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, प्रसंशकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सतीश कौशिक के निधन की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सिलसिला चल पड़ा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, एक्ट्रेस कंगना रनौट, एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, मनोज बाजपेई, अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने कौशिक के निधन पर शोक जताया है।

Related posts

Navjot Singh Sidhu Meet Rahul Gandhi Priyanka Gandhi : जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की

admin

नहीं आए साथ, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम के जन्मदिवस पर अखिलेश ने लखनऊ में तो शिवपाल ने सैफई में काटा केक

admin

Ultraviolette F77 : स्कूटर के बाद देश में अब “फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक” भी हुई लॉन्च, एक बार चार्ज होने पर 307 किलोमीटर भरेगी फर्राटा

admin

Leave a Comment