सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं और 12वीं की
टर्म-2 की परीक्षाओं की तारीखों का एलान किया था।
बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 28 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी। जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डेट शीट भी जारी करने की तैयारी कर रहा है। वहीं आज सीबीएसई ने बदलाव करते हुए कहा कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे टर्म का आयोजन होम सेंटर पर नहीं किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स को सीबीएसई टर्म-2 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।