Canada pm Justin divorce : कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो पत्नी सोफी से 18 साल बाद अलग होंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Canada pm Justin divorce : कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो पत्नी सोफी से 18 साल बाद अलग होंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो पत्नी सोफी से अलग होंगे। बुधवार को पीएम ऑफिस तरफ से की जानकारी दी गई। एक बयान में बताया गया कि अलग होने के लिए दोनों ने कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यानी की दोनों की 18 साल की शादी का अंत होने जा रहा है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयानों में कहा कि उन्होंने कई सार्थक और कठिन बातचीत के बाद यह निर्णय लिया।





प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों ने कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दरअसल, दोनों की शादी 2005 में हुई थी।‌ उनके तीन बच्चे हैं। इनमें 15 वर्षीय जेवियर, 14 वर्षीय एला-ग्रेस और 9 वर्षीय हैड्रियन शामिल हैं।

पीएम कार्यालय के बयान में कहा गया, वे एक करीबी परिवार बने हुए हैं और सोफी और प्रधानमंत्री अपने बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेमपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में पालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगले सप्ताह से परिवार छुट्टियों पर एक साथ रहेगा।

Related posts

इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया

Editor's Team

Nobel Prize in Literature awarded to French author Annie Ernaux “for the courage and clinical acuity with which she uncovers the roots, estrangements and collective restraints of personal memory.”

admin

कनाडा में भारतीयों के लिए केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, सावधान रहने के लिए किया सचेत

Leave a Comment