Canada pm Justin divorce : कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो पत्नी सोफी से 18 साल बाद अलग होंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Canada pm Justin divorce : कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो पत्नी सोफी से 18 साल बाद अलग होंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो पत्नी सोफी से अलग होंगे। बुधवार को पीएम ऑफिस तरफ से की जानकारी दी गई। एक बयान में बताया गया कि अलग होने के लिए दोनों ने कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यानी की दोनों की 18 साल की शादी का अंत होने जा रहा है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयानों में कहा कि उन्होंने कई सार्थक और कठिन बातचीत के बाद यह निर्णय लिया।





प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों ने कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दरअसल, दोनों की शादी 2005 में हुई थी।‌ उनके तीन बच्चे हैं। इनमें 15 वर्षीय जेवियर, 14 वर्षीय एला-ग्रेस और 9 वर्षीय हैड्रियन शामिल हैं।

पीएम कार्यालय के बयान में कहा गया, वे एक करीबी परिवार बने हुए हैं और सोफी और प्रधानमंत्री अपने बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेमपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में पालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगले सप्ताह से परिवार छुट्टियों पर एक साथ रहेगा।

Related posts

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के जन्मदिवस पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की “बुर्ज खलीफा” जगमगाई, देखें वीडियो

admin

ओछी हरकत : स्पेन के अखबार ने भारत की ग्रोथ अर्थव्यवस्था का उड़ाया “मजाक”, भाजपा ने जताया कड़ा एतराज

admin

Earthquake म्यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, ऊंची-ऊंची इमारतें भरभरा कर गिर गई, खौफनाक मंजर, सड़कों पर लोग भागते दिखाई दिए, सैकड़ों लोगों के मरने की आशंका, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment