Uttarakhand Cabinet Meeting 3 May 2023 : धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, उत्तराखंड चारा नीति बनाने का फैसला लिया गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand Cabinet Meeting 3 May 2023 : धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, उत्तराखंड चारा नीति बनाने का फैसला लिया गया


राजधानी देहरादून में बुधवार शाम को धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक में धामी सरकार ने 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।, जिसमें उत्तराखंड चारा नीति बनाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कोषागार की नियमावली में संशोधन पर भी फैसला लिया गया है। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में पिरुल से पेलेट बनाने और पिरुल जमा करने वालों को 3 रुपए दिये जाने का फैसला लिया गया है। धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, मंत्रिमंडल बैठक में वर्चुअली जुड़े. कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का मामला चर्चाओं में रहा. साथ ही कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन का शोक प्रस्ताव पढ़ा गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. धामी सरकार ने इन महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट की बैठक पर मुहर लगाई है। सिलिकासेंड के रॉयल्टी को घटाया गया. पहले 300 रुपए थी, जिसे अब 100 रुपए प्रति टन किया गया.बाजपुर चीनी मील के आधुनिकरण के लिए विभाग लोन लेगा जिसके लिए सरकार गारंटी देगी.कोषागार की नियमावली में किया गया संशोधन.पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को अब 20 फीसदी एनपीए का लाभ मिल पाएगा. पिरुल एकत्र करने वाले को 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसा दिया जाता था, लिहाजा सरकार ने इसे बढ़ाकर 3 रुपए प्रति किलो कर दिया है। पर्यटन विभाग में चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन का गठन किया गया. जिसके लिए 11 पद सृजित किये गये है. ये सगंठन चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पशुधन मिशन योजना के तहत 125 वेटनरी हॉस्पिटल बनेंगे. इस मिशन में घोड़े खच्चर को भी किया गया शामिल।

Related posts

सीएम धामी पहुंचे अपने पैतृक गांव, 10500 फीट ऊंचाई पर स्थित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

Uttarakhand हर्षिल घाटी में मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बहाल

admin

Uttarakhand Char Dham heavy snowfall journey break : खराब मौसम और भीषण बर्फबारी के बाद 3 मई को रोकी गई केदारनाथ धाम की यात्रा, परेशान तीर्थयात्री

admin

Leave a Comment