Budget Session Rahul Gandhi speech VIDEO
December 3, 2024
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक

Budget Session Rahul Gandhi Nirmala Sitaraman Laugh speech VIDEO : संसद में राहुल गांधी ने बजट के हलवे को लेकर बयान दिया तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आई हंसी और उन्होंने माथा पकड़ लिया, देखें वीडियो 

संसद के बजट सत्र  दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहली बार अपनी स्पीच दी। अपने भाषण के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को बजट पेश किया था और अब संसद में बजट पर बहस चल रही है। सोमवार 29 जुलाई को बजट पर बहस के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खड़े हुए। इस दौरान उन्होंने बजट के हलवे को लेकर जो बातें कहीं, उसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हंसी छूट गई और उन्होंने माथा पकड़ लिया। 

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक तस्वीर लहराई, जिस पर उन्हें स्क्रीन से हटा दिया गया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें रोका। इस पर राहुल गांधी ने कहा, सर मैं एक तस्वीर दिखा रहा हूं और आपने टीवी ऑफ कर दिया। जब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि टीवी ऑफ नहीं है, उसमें मेरा चेहरा दिख रहा है तो राहुल गांधी बार-बार दोहराते रहे कि टीवी ऑफ है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, सर मैं इस तस्वीर को समझाना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘इसमें बजट का हलवा बंट रहा है। और इस फोटो में सर मुझे एक ओबीसी अफसर हीं दिख रहा, एक आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा। एक दलित अफसर नहीं दिख रहा मुझे। ये हो क्या रहा है सर, देश का हलवा बंट रहा है सर और इसमें 73 पर्सेंट कहीं हैं ही नहीं।’

राहुल गांधी की इसी बात पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए अपना सिर पकड़ लिया। उधर राहुल गांधी का भाषण जारी था। उन्होंने कहा, ‘सर आप ये हलवा खा रहे हो। और बाकी देश को हलवा मिल ही नहीं रहा है। 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया, हमने पता लगाया है सर।’ इस पर वित्त मंत्री मुस्कुराते हुए सिर हिलाते दिखीं।

Related posts

आज की प्रमुख खबरें जो रहेंगी सुर्खियों में

admin

25 अगस्त, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

कर्नाटक हिजाब विवाद ने पकड़ा सियासी तूल, राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद, यह है पूरा मामला 

admin

Leave a Comment