वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या सस्ता क्या महंगा
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Budget 2024 : मोदी सरकार ने पेश किया बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बड़ी घोषणाएं, टैक्स में दी राहत, जानिए क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट को पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। यह उनका सातवां बजट था। इस बजट के तहत वित्त मंत्री ने अलग-अलग सेक्टर्स में कई बड़े ऐलान किए हैं लेकिन खास बात यह है कि आम आदमी को कई मोर्चों पर राहत भी दी है। ऐसे में आम आदमी की मन में सवाल यह है कि आखिर वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है उसमें सस्ता क्या हुआ है और कौन-कौन सी चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के मुताबिक सरकार ने बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश को जहां 15 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया गया है तो वहीं बिहार में 26000 करोड़ रुपये एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान हुआ है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि है कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है। इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी। वहीं लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई।

यह भी पढ़ें — 👇

मोबाइल सस्ते होंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में कहा है कि मोबाइल फोन्स, पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी यानी सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत घटा दिया है। इससे मोबाइल फोन्स सस्ते होने वाले हैं।

कैंसर की दवाई सस्ती

बजट 2024 में भारत सरकार ने कैंसर की तीन दवाओं को भी सस्ता कर दिया है।

सोना-चांदी सस्ता हुआ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है।

लेदर प्रोडक्ट भी होंगे सस्ते

सरकार ने भारतीय मार्केट में बिकने वाले लेदर प्रोडक्ट्स को भी सस्ता कर दिया है।

सोलर प्रोडक्ट के दाम घटेंगे

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है, इसी राह में सोलर प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इनकी कीमतों में की घोषणा की गई है।

25 अहम खनिज होंगे सस्ते

सरकार ने 25 अहम खनिजों की कीमतों में भी कटौती का ऐलान किया है। इसमें लिथियम आयन शामिल है। ये इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यानी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत भी घटेगी। उन्होंने फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर पर बुनियादी सीमा शुल्क हटाने की भी घोषणा की।

दूरसंचार उपकरणों पर शुल्क बढ़ा

सस्ते होने के साथ कुछ प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा भी दिए गए हैं। यूनिट बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूरसंचार उपकरणों पर शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया।

झींगा और मछली का चारा होगा सस्ता

सीतारमण ने कुछ ‘ब्रूड स्टॉक’, झींगा एवं मछली के चारे पर बुनियादी सीमा शुल्क में कटौती कर पांच प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा।

कस्टम ड्यूटी में कटौती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में कस्टम ड्यूटी में कटौती का प्रस्ताव भी दिया गया है। गोल्ड, चांदी, प्लैटिनम के साथ-साथ मोबाइल फोन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की जाएगी। जहां गोल्ड और सिल्वर पर अब 6% की दर से कस्टम ड्यूटी लगाई जायेगी वहीं प्लैटिनम पर 6.4% की दर से कस्टम ड्यूटी की कटौती की जायेगी। इसके साथ ही मोबाइल फोन के चार्जर पर 15% की दर से कस्टम ड्यूटी लगाई जायेगी।

एंजल टैक्स होगा खत्म

बजट 2024 के दौरान पेश किये गए सबसे महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों में से एक यह भी है। एंजल टैक्स किसी भी इन्वेस्टर पर तब लगाया जाता है जब वह किसी स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी वर्ग के इन्वेस्टर्स के लिए इस एंजल टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है।

इनकम टैक्स में बदलाव

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम रिजीम में महत्त्वपूर्ण बदलाव किये हैं। इन बदलावों के तहत अब 3 लाख तक की सालाना आय वाले व्यक्तियों पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा। जबकि 3 लाख से 7 लाख तक की सालाना आय वाले व्यक्ति को 5%, 7 लाख से 10 लाख तक की वार्षिक आय वाले व्यक्ति को 10%, 10 से 12 लाख प्रतिवर्ष कमाने वाले व्यक्ति को 15%, 12 से 15 लाख सालाना कमाई करने वाले व्यक्ति को 20% और 15 लाख से ज्यादा वार्षिक आय वाले व्यक्ति को 30% टैक्स देना होगा। साथ ही स्टैण्डर्ड कटौती में भी इजाफा हुआ सरकार ने स्टैण्डर्ड कटौती को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया है।

पेंशन में कटौती

पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों की पारिवारिक पेंशन में होने वाली कटौती में भी इजाफा किया गया है। पहले जहां 15,000 रुपये की कटौती की जाती थी, वहीं अब पारिवारिक पेंशन में 25,000 रुपये की कटौती की जायेगी।

विदेशी कंपनियों पर टैक्स

विदेशी कंपनियों पर लगाए जाने वाले कॉर्पोरेट टैक्स में कमी की गई है। पहले जहां इन कंपनियों को 40% कॉर्पोरेट टैक्स देना होता था, वहीं अब इन्हें 35% टैक्स ही देना होगा।

वित्त मंत्री ने बजट में केवल नए इनकम टैक्स रिजीम वालों के लिए राहत का ऐलान किया है। सबसे बड़ी राहत स्टैंडर्ड डिडक्शन पर मिली है। 75000 रुयये तक के डिडक्शन का लाभ अब टैक्सपेयर्स उठा पाएंगे। पहले यह लिमिट 50000 रुपये थी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब के कुछ बदलाव किए हैं, जिसका सिर्फ न्यू टैक्स रिजीम वाले कम आय के लोग ही उठा पाएंगे। साथ ही वित्त मंत्री ने पुराने टैक्स रिजीम वाले टैक्सपेयर्स को निराश किया है।

पुराना टैक्स स्लैब

इनकम का दायरा (रुपए में) टैक्स रेट

  • 300,000 तक जीरो
  • 300001 से 600000 तक 5%
  • 600001 से 900000 तक 10%
  • 900001 से 1200000 तक 15%
  • 1200001 से 1500000 तक 20%
  • 1,500,000 से अधिक 30%

बजट में बदलाव के बाद न्यू टैक्स स्लैब

  • 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
  • 3 से 7 लाख पर 5 फीसदी
  • 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी
  • 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी
  • 12 से 15 लाख पर 15 फीसदी

आसान भाषा में समझें 👇

क्या-क्या हुआ महंगा

सोलर ग्लास

सुपारी

प्लास्टिक प्रोडक्ट्स

टेलिकॉम उपकरण

लैबोरेट्री केमिकल्स 

बजट में सस्ता हो गया ये सामान-

सोना-चांदी सस्ता

इंपोर्टेड ज्वैलरी

प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी

कैंसर की दवाएं

मोबाइल-चार्जर

मछली का भोजन

चमड़े से बनी वस्तुएं

रसायन पेट्रोकेमिकल

पीवीसी फ्लेक्स बैनर

सोलर पैनल

बजट में महंगी हो गई ये चीजें

प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी

पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा

हवाई सफर महंगा

सिगरेट महंगी

प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। यह देश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकले हैं। नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से शिक्षा को नई स्केल मिलेगी। यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलित को मजबूत करने की योजना से आया है। इससे महिलाओं की आर्थिक साझेदारी सुनिश्चित होगी। बजट में मैन्यूफैक्चरिंग पर भी बल है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है।

Related posts

Bharat jodo Yatra Finale : भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में हुआ समापन, कांग्रेस के साथ कई विपक्षी दलों के नेता रहे मौजूद, राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान भाजपा पर साधा निशाना

admin

Congress New Appointment कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव : कांग्रेस हाईकमान ने तीन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात के प्रभारियों की नियुक्ति की, आदेश जारी

admin

गुरुग्राम में शहीदी दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी गई श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment