यूपी चौथे चरण के चुनाव में आज सुबह राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद ‘मायावती ने कहा कि इस बार मुसलमान पूर्व सीएम अखिलेश से खुश नहीं हैं। लोगों ने सपा को नकार दिया है, क्योंकि उसे वोट देने का मतलब गुंडा राज और माफिया राज है, उनकी सरकार में विकास नहीं दंगे होते हैं’। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद दावा किया कि मायावती 5वीं बार यूपी की सीएम बनेंगी। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की जारी वोटिंग में 11 बजे तक चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। यूपी चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चौथे फेज में कुल 624 कैंडिडेट मैदान में हैं। 11 बजे तक 22.62% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 27.43% वोट पीलीभीत में पड़े हैं। बांदा में 23.85 प्रतिशत, फतेहपुर में 22.49 प्रतिशत, हरदोई में 20.27 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 26.29 प्रतिशत, लखनऊ में 21.42 प्रतिशत, , रायबरेली में 21.41 प्रतिशत, सीतापुर में 21.99 प्रतिशत, उन्नाव में 21.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहरा रही है, बल्कि इस बार हम पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।