बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी का वीडियो में संकलित और अनुशासनहीनता के मामले में इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा प्रमुख के द्वारा उत्तर प्रदेश की बैठक में इमरान मसूद नहीं पहुंचे थे। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इमरान मसूद ने कहा अगर सच बोलना अगर अनुशासनहीनता है तो मंजूर है। “इंडिया” के गठबंधन बढ़ाने के बाद इमरान मसूद लगातार कांग्रेस के संपर्क में रहे। 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद इमरान मसूद बसपा में शामिल हुए थे। उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोआर्डिनेटर बनाया गया था। ऐसे में संभावना है कि इमरान मसूद कांग्रेस में जा सकते हैं।