ब्रेकिंग: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ "रिकॉर्ड वोटों" से जीते, भाजपा में फिर छाया जश्न - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 26, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

ब्रेकिंग: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ “रिकॉर्ड वोटों” से जीते, भाजपा में फिर छाया जश्न



राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति भी एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ ने रिकॉर्ड जीत हासिल की। धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। हालांकि जगदीप धनखड़ की जीत पहले ही तय मानी जा रही थी। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह संसद भवन में 10 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। ‌ उसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई। कुछ देर पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव के आए परिणामों में। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने बाजी मार ली है। धनखड़ को 528 वोट मिले हैं जबकि उनकी विरोधी मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं।‌‌ 15 सांसदों के वोट खारिज कर दिए गए हैं। धनखड़ अब 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। मालूम हो कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शनिवार को समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने मतदान नहीं किया। वहीं बीजेपी के सन्नी देयोल और संजय धोत्तरे स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाए। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया था। कुल 725 सांसदों ने मतदान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को चुनाव जीतने पर बधाई दी है।

Related posts

VIDEO Breaking Rahul Gandhi Defamation case : सूरत कोर्ट के राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की लंबी बैठक, पार्टी हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, देखें वीडियो

admin

कार्तिकेय तिवारी को नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 1174वीं रैंक मिली, पहली बार में हुआ चयन

admin

VIDEO : देश में आज से 10 लेन का एक्सप्रेसवे भी हुआ शुरू, पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म और 24वीं आईआईटी की भी दी सौगात

admin

Leave a Comment