IND vs IRE 3rd T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाना वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा। भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत ने पहले दो मैच जीत लिए थे इसलिए वह सीरीज को 2-0 से नाम करने में कामयाब रहा. भारत के लिए इस सीरीज में कई सारे पॉजिटिव रहे उनमें सबसे अहम जसप्रीत बुमराह का फिट होकर वापसी करना है। इसके अलावा भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दिया. रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ मैच का खिताब नाम करने में कामयाब रहे। प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भी भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ। अब भारतीय टीम सीधे 2 सितंबर को एशिया कप के मुकाबले में मैदान पर उतरेगी।
next post