ब्रेकिंग: सेना में निकाली गई अग्निपथ स्कीम में केंद्र सरकार ने अब किया एक और बड़ा एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

ब्रेकिंग: सेना में निकाली गई अग्निपथ स्कीम में केंद्र सरकार ने अब किया एक और बड़ा एलान

पिछले दिनों केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत युवाओं की सेना में भर्ती की घोषणा करते ही कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन कर रहे युवा लगातार अग्निपथ की स्कीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार अग्निपथ में सेना की भर्ती को लेकर धीरे-धीरे बदलाव भी कर रही है। इसी को लेकर पिछले दिनों साढ़े 17 साल से 21 साल निर्धारित की गई आयु को अब 23 साल तक कर दी गई है। अब केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। ‘गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% आरक्षण देने का फैसला लिया है। दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई’। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी। वहीं आज भी बिहार, हरियाणा और यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया है। बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया।

Related posts

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भाजपा ने पोस्टर के जरिए दिया तगड़ा जवाब

admin

PM Modi France The Grand Cross Of the Honour : फ्रांस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द सीजन ऑफ ऑनर” से नवाजा गया

admin

G20 SUMMIT: पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका रवाना, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

admin

Leave a Comment