पिछले दिनों केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत युवाओं की सेना में भर्ती की घोषणा करते ही कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन कर रहे युवा लगातार अग्निपथ की स्कीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार अग्निपथ में सेना की भर्ती को लेकर धीरे-धीरे बदलाव भी कर रही है। इसी को लेकर पिछले दिनों साढ़े 17 साल से 21 साल निर्धारित की गई आयु को अब 23 साल तक कर दी गई है। अब केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। ‘गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% आरक्षण देने का फैसला लिया है। दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई’। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी। वहीं आज भी बिहार, हरियाणा और यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया है। बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया।