(UP CM Yogi Adityanath 12 IAS officer’s transfer) : उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले का दौर जारी है। 9 दिन पहले योगी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से तो देश के 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। काफी समय से प्रतीक्षारत चल रहे आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव नियोजन का कार्यभार सौंपा गया है, वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। कन्नौज जिले से हटाए गए राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव आवास और शहरी नियोजन का जिम्मा मिला है। पिछले दिनों आजमगढ़ के डीएम पद से हटाए गए अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन विभाग की जिम्मेदारी मिली है। विशेष सचिव नियोजन विवेक कुमार को विशेष सचिव गृह, अटल राय विशेष सचिव गृह से अपर आयुक्त उद्योग (कानपुर) और सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना से अपर आयुक्त श्रम (कानपुर) बनाया गया है। वहीं, अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव आवास से एपीसी शाखा भेजा गया है।
देखें लिस्ट–
