(UP CM Yogi 17 IAS officer transfer) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 21 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। जिनमें से 9 जिलों के डीएम भी बदले गए थे। आज एक बार फिर से सीएम योगी ने 17 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। आज जारी की गई लिस्ट के हिसाब से अधिकांश सीनियर आईएएस हैं। जिसमें कई जिले के नगर आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी हैं। आज जिन आईएएस अधिकारियों यह ट्रांसफर किए गए हैं
उनमें गौरी शंकर प्रियदर्शी ग्राम्य विकास आयुक्त बने, कंचन वर्मा आईजी निबंधन बनीं, प्रमोद उपाध्याय एआईजी निबंधन विभाग, शाहिद मंजर अब्बास सचिव वित्त विभाग, वेद पति मिश्रा विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रकाश बिंदु विशेष सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी बनाया गया है। इसके अलावा जयशंकर दुबे विशेष सचिव वित्त, संजय सिंह यादव सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ, महेंद्र प्रसाद एमडी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, अमित पाल नगर आयुक्त मेरठ, सौरभ गंगवार सीडीओ सोनभद्र, पुलकित गर्ग नगर आयुक्त झांसी, जयेंद्र कुमार सीडीओ सिद्धार्थनगर,आलोक यादव वीसी झांसी प्राधिकरण, संदीप भागिया सीडीओ मुजफ्फरनगर, चंद्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त प्रयागराज, जग प्रवेश सीडीओ बरेली बनाए गए हैं। इस प्रकार से 3 दिनों के अंदर योगी सरकार ने प्रदेश के 38 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।