(Deepak Bali resign)आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक और बड़ा झटका लगा है। ठीक डेढ़ महीने पहले यानी 29 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दीपक बाली को आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। आम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को इसी साल उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी थी। लेकिन सोमवार देर शाम दीपक बाली ने उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजी चिट्ठी में कहा, ”मैं आम आदमी पार्टी की कार्य प्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद एवं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।
बता दें कि दीपक बाली इस बार राज्य के काशीपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन वह हार गए थे। इससे पहले कर्नल अजय कोठियाल जो इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा हुआ करते थे, उन्होंने भी अप्रैल में प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था । अभी पिछले दिनों कर्नल कोठियाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।