World most cheapest electric car Booking Open : देश में सबसे "सस्ती इलेक्ट्रिक कार" की शुरू हुई बुकिंग, 21 हजार रुपए देकर कर सकते हैं बुक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

World most cheapest electric car Booking Open : देश में सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” की शुरू हुई बुकिंग, 21 हजार रुपए देकर कर सकते हैं बुक

(World Most cheapest electric car TATA Tiago.EV booking open) : पिछले महीने की 28 सितंबर को टाटा कंपनी में अभी तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो को लॉन्च किया था। अभी तक लॉन्च होने वाली यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। अब कंपनी ने 10 अक्टूबर से टाटा टियागो ईवी की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार को आप कंपनी की किसी भी डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है। टाटा टियागो ईवी को सोमवार रात 12 बजे से सिर्फ 21,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है और इसकी ड्राइव दिसंबर 2022 से शुरू की जाएगी। डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।‌

TATA Tiago electric car booking open

कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 8.49 लाख रुपये रखी है। इस कार की लॉन्चिंग के बाद अब बाजार में टाटा मोटर्स की तीन इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में कई नए फीचर्स दिए हैं। इसमें 24kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर 315 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। वहीं 19.2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन एक बार चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। कंपनी ने इसमें वही इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप दिया है, जो हम पहले ही टिगोर ईवी में देख चुके हैं । इस कार की बैटरी को 0 से 80% तक फास्ट चार्जर की मदद से केवल 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। Tata Tiago EV में फीचर्स के तौर मल्टीपल ड्राइव मोड्स, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉग लैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे देखने को मिल सकते हैं।

Tiago. EV

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार टियागो खरीदने में फायदे का सौदा–

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी भी नहीं होती जा रही है। इसे देखते हुए अब ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों खरीदने के लिए आकर्षित हो रहा है। वही वाहन निर्माता कंपनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अब तेजी के साथ बाजार में उतार रही हैं। अब देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो मानी जा रही है। दरअसल, अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है और इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो Tata Tiago EV सबसे बेहतरीन विकल्प है । इस कार की डिलीवरी जनवरी-2023 से होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भारी-भरकम सब्सिडी (Subsidy) मिल रही है। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती हैं। ऐसे में अगर आप टाटा टियागो इलेक्ट्रिक खरीदते हैं, तो संभव है कि सरकार के मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत घटकर 8 लाख रुपये के आसपास आ जाए. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक (Base Model) की ऑन रोड कीमत करीब 9.05 लाख रुपये है। पहली बार कंपनी ने किसी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया है. टाटा की मानें तो 24kWh बैटरी पैक वाली Tiago फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर चलेगी। जबकि 19.2kWh बैटरी पैक वाली टियागो में सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। ऐसे में अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर तक कार से सफर करते हैं, तो टियागो फायदे का सौदा है। आपको हफ्ते में केवल एक बार बैट्री फुल चार्ज करनी होगी, जो कि झंझट का काम नहीं है। कंपनी ने भी टाटा टियागो को लेकर फायदे का गणित समझाया है। कंपनी के दावे पर यकीन करें तो इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहक टाटा टियागो के नजदीकी शोरूम में जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Related posts

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची, देखें किसको मिला टिकट

admin

2 दिसंबर को टि्वटर पर ब्लू, ग्रे और गोल्ड टिक किया जाएगा लॉन्च, एलन मस्क ने दी जानकारी

admin

Coronavirus Spike अलर्ट : देश में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के साथ की हाईलेवल बैठक, राज्य सरकारों को दिए अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने के आदेश, 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

admin

Leave a Comment