मास्को से गोवा आ रहे प्लेन में बम होने की दी गई धमकी, फ्लाइट को उज्बेकिस्तान में किया गया डायवर्ट, जांच एजेंसी ने शुरू की पड़ताल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 21, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय अपराध राष्ट्रीय

मास्को से गोवा आ रहे प्लेन में बम होने की दी गई धमकी, फ्लाइट को उज्बेकिस्तान में किया गया डायवर्ट, जांच एजेंसी ने शुरू की पड़ताल

इसी महीने 10 जनवरी को रूस से गोवा आ रहे प्लेन में बम की धमकी मिली थी जिसके बाद इसे गुजरात के जामनगर में उतारा गया था। जामनगर में सुरक्षा एजेंसियों ने इस विमान की पूरी रात तलाशी ली थी लेकिन कुछ नहीं मिला। आज एक बार फिर रूस से गोवा आ रहे एक विमान में फिर बम की धमकी दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे रूस की राजधानी मॉस्को से भारत आ रही एक फ्लाइट को बीच में ही उतारना पड़ा है। खबरों के मुताबिक, इस फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत कुल 247 लोग सवार हैं। इस फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, Azur Air की यह फ्लाइट रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद गोवा आ रहा थी। फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद इसे रास्ते से ही उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट में 238 यात्री, 2 नवजात और 7 क्रू मेंबर सवार हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस विमान की तलाशी और जांच कर रही हैं । गौरतलब है कि इस महीने दूसरी बार अजूर एयर के विमान को सिक्योरिटी थ्रेट मिला है। इससे पहले 10 जनवरी को जामनगर हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी रिपोर्ट के कारण अजूर एयर के एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई थी। घटना के दिन विमान में 236 यात्री थे, जब इसे जामनगर हवाई अड्डे पर उतरने के लिए मंजूरी दी गई थी।

Related posts

PM Modi return Delhi : नामीबिया की यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी पहुंचे स्वदेश

admin

‘चाय की खुशबू को चाय वाले से बेहतर कौन जानेगा’, असम में बोले पीएम मोदी

admin

सबसे सस्ते प्लान के दावे से मुकर गई जियो रिलायंस

admin

Leave a Comment