बॉलीवुड को आज एक और बड़ी क्षति हुई। 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले मशहूर निर्माता-निर्देशक इस्माइल श्रॉफ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। 62 साल की आयु में इस्माइल श्रॉफ ने गुरुवार सुबह मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक ब्रेन स्टोक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली। इसके अलावा इस्माइल ने गॉड एंड गन, आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी, सूर्या, दिल आखिर दिल है, अगर, पुलिस पब्लिक, झूठा सच, निश्चय, लव 86, जिद, थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम जैसी तमाम हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। बता दें कि इस्माइल श्रॉफ का जन्म 12 अगस्त 1960 को कुरनूल आंध्र प्रदेश में हुआ था।
previous post