बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने देहरादून में सीएम धामी से की मुलाकात, बोले- उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड मनोरंजन

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने देहरादून में सीएम धामी से की मुलाकात, बोले- उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पिछले दिनों से उत्तराखंड में आए हुए हैं। वे यहां एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 29 सितंबर को फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया था। वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून में नाना पाटेकर ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान नाना पाटेकर ने कहा कि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं। सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है। शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है। वहीं फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा है। यहां फिल्मांकन के लिए वातावरण भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है। नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का उनका अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में अपना घर बनाना चाहते हैं। नाना पाटेकर उत्तराखंड में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Related posts

मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज :दून मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब, आईसीयू, मैमोग्राफी और डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन का हुआ शुभारंभ

admin

धामी सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को ग्रेड पे में किया प्रमोशन, देखें शासनादेश

admin

Joshimath sinking : दिल्ली से लौटने के बाद सीएम धामी ने जोशीमठ में राहत बचाव कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

admin

Leave a Comment