बॉलीवुड के दिवंगत ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर महेश भट्ट की पुत्री अभिनेत्री आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से मुंबई में तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि बुधवार, 13 अप्रैल को रणबीर कपूर के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई जहां कुछ करीबी सेलेब्स ने ही शिरकत की। दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, दुल्हन की मां सोनी राजदान, पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट् के अलावा करण जौहर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रीमा जैन, आदर जैन ने आलिया-रणबीर की शादी की रस्मों में शिरकत की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया की बारात कृष्णा राज बंगले से शुरू होगी जो रणबीर और आलिया का नया घर है। बारात में कपूर परिवार शामिल होगा और पूरा कपूर परिवार नाचते गाते वास्तु तक आएगा जहां आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे।