(Bollywood actor Anupam Kher visit Shimla): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का जीवन जीने का अंदाज एकदम निराला है। अनुपम खेर जितना फिल्मी पर्दे पर जबरदस्त एक्टिंग करते हैं ऐसे ही अपने निजी जीवन में भी वह नई बातों को लेकर अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देते रहते हैं। करीब 3 महीने बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर गुरुवार को अपने होम टाउन शिमला पहुंचे। शिमला आने से पहले अनुपम से अपने अपनी मां को नहीं बताया था। शिमला में टुटू स्थित अपने आवास पहुंचे तब उनके छोटे भाई राजू खेर ने दरवाजा खोला। उसके बाद अनुपम खेर ने अचानक अपनी मां से मुलाकात कर उनको सरप्राइज दिया। बेटे को देखकर उनकी मां दुलारी भावुक हो गई और अनुपम खेर को खूब डांट भी लगाई। शिमला अपने घर पहुंचने और मां से मिली प्यारी डांट का वीडियो अनुपम खेर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। अनुपम खेर मुंबई से चंडीगढ़ हवाई मार्ग से आए और वहां से सड़क मार्ग से शिमला पहुंचे । अनुपम खेर शिमला में चार दिन रहेंगे। 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले पूर्व छात्रों के के समागम में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित पूर्व छात्र संगठन के पदाधिकारी व विवि से निकले छात्र भाग लेंगे। आपको बता दें कि अनुपम खेर का बचपन शिमला में ही बीता है, यहीं पर उन्होंने पढ़ाई की है। हालांकि उनके परिजन जम्मू कश्मीर से शिमला आकर बसे थे। शिमला में अनुपम खेर के बचपन के और कॉलेज के तमाम मित्र आज भी रहते हैं। जब-जब अभिनेता अनुपम खेर शिमला आते हैं तब वह मित्रों से मिलना नहीं भूलते हैं।