बीएमडब्ल्यू ने भारत में दो शानदार कारों को रविवार 8 जनवरी को लॉन्च किया है। इसमें फ्लैगशिप लग्जरी सेडान 7 सीरीज और पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू i7 शामिल है।7 सीरीज के बीएमडब्ल्यू 740i M स्पोर्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.70 करोड़ रुपए और बीएमडब्ल्यू i7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.95 रुपए है। दोनों मॉडल्स की बुकिंग आज से शुरू हो गई है जबकि इनकी डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी।