उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मामले में बड़ा बयान दिया। देहरादून में सर्वे चौक स्थित एक सभागार में नारद जयंती के मौके पर पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय उस मुकाम पर खड़ा है जहां उसे तय करना है कि वह मोहम्मद साहब की शिक्षा को मानने वाले हैं या किसी बादशाह की सियासत को। काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे पुराणों में काशी और ज्ञानवापी दोनों का उल्लेख है। संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देव के दक्षिण भाग में वापी सुशोभित हैं, जिसका जल पीने से पुनर्जन्म नहीं होता है। वहीं मुस्लिम समुदाय में ज्ञान और वापी दोनों शब्दों की परंपरा कहीं नहीं है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान पर भी हमला बोला।