उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिल्ली में फाइनल मंथन शुरू हो गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर लखनऊ से दिल्ली पहुंचे हुए हैं। योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। इस बार मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव हारने के बाद भाजपा आलाकमान के ऊपर निर्भर हो गए हैं। चर्चा है कि केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी देगी। क्योंकि मौर्य ओबीसी समुदाय से यूपी में बड़ा चेहरा माने जाते हैं। दिल्ली में आयोजित हो रही इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं। आइए बताते हैं कि आज की बैठक में मुद्दे क्या-क्या रहेंगे, यूपी सरकार गठन पर चर्चा, मंत्रिमंडल के चेहरे पर बातचीत और बड़े चेहरों की हार पर मंथन । 20 मार्च को लखनऊ में विधायक दलों की बैठक होगी। 21 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि यूपी में नई सरकार के गठन के लिए गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।