आम आदमी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपने 232 प्रत्याशियों की लिस्ट शनिवार शाम को जारी कर दी है। दिल्ली में कुल 252 सीटें हैं। यानी 20 सीटों के उम्मीदवारों के नाम बाद में एलान किए जाएंगे।जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं। एमसीडी के चुनाव में 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे।