संसदीय दल की बैठक में भाजपा के सांसद और मंत्री नए गेटअप में नजर आए, अब पार्टी की पहचान बनेगी 'टोपी' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 28, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

संसदीय दल की बैठक में भाजपा के सांसद और मंत्री नए गेटअप में नजर आए, अब पार्टी की पहचान बनेगी ‘टोपी’

राजधानी दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज सुबह पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री नए गेटअप में नजर आए। संसदीय दल की बैठक में पहुंचे सभी सांसद, मंत्री भाजपा की नई ‘टोपी केसरिया रंग’ की सिर पर लगाए हुए थे। इसके साथ भाजपा सांसदों को विशेष तरह की चॉकलेट भी दी गई । जिस पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है। बता दें कि यह वही टोपी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने गुजरात यात्रा के दौरान अहमदाबाद में रोड शो में पहनी थी। अब यही टोपी सभी सांसदों और मंत्रियों को वितरित की गई हैं। इसी टोपी को पहनकर आज सभी सांसद भाजपा शासित दल की बैठक में पहुंचे। केसरिया कलर की इस टोपी के डिजाइन में ब्रह्मकमल का फूल है, जिसे उत्तराखंड से लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में पहना था। इसे आकर्षक तरीके से बनाया गया है । केसरिया टोपी बीजेपी और उसकी विचारधारा से जुड़ी हुई है। बीजेपी ने केसरिया टोपी में कमल का फूल लगाकर आधिकारिक तौर पर इस टोपी को अपनी पार्टी की पहचान घोषित कर दी है। लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर भाजपा के करीब 400 सांसद हैं। सभी को यह टोपी दी गई है। बताया जा रहा है कि अब भाजपा सांसद सार्वजनिक तौर पर ये टोपी पहनते हुए दिखाई देंगे। आने वाले दिनों में यह टोपी भाजपा विधायकों के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी केसरिया टोपी पहने हुए नजर आएंगे। बता दें कि यह टोपी गुजरात भाजपा इकाई ने बनाई है । 

Related posts

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुस्से में शपथ ग्रहण समारोह को बीच में ही छोड़ कर चले गए

admin

Chaitra Navratri Lord Maa Mahagori Durga ashtami : चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, आज दुर्गा अष्टमी पर करें मां महागौरी की पूजा, जान लें विधि मंत्र और महत्त्व

admin

बारिश का तांडव : हिमाचल में बादल फटने से आए सैलाब में कई घर-दुकानें ढह गईं, उत्तराखंड में 24 लाख रुपए से भरा “एटीएम” भी बहा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment