BJP MP Relief फिलहाल भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की संसद की सदस्यता नहीं जाएगी, कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से सजा पर लगाई रोक - Daily Lok Manch UP BJP MP Ramhankar Katheria
February 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

BJP MP Relief फिलहाल भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की संसद की सदस्यता नहीं जाएगी, कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से सजा पर लगाई रोक



2 दिन पहले शनिवार 5 अगस्त को आगरा की एमपी एमएलए कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को 12 साल पुराने मारपीट के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट की सुनाई गई सजा के बाद माना जा रहा था की रामशंकर कठेरिया की संसद की सदस्यता जा सकती है। ‌ लेकिन आज आगरा जिला कोर्ट ने सुनवाई करते हुए रामशंकर कठेरिया की सजा पर रोक लगा दी है। ‌फिलहाल रामशंकर कठेरिया की सदस्यता नहीं जाएगी।

जिला कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद 2 साल की सजा पर तत्काल रोक लगा दी। साथ ही, जुर्माना राशि को भी घटा दिया। आगरा जिला कोर्ट में भाजपा सांसद कठेरिया पर अब 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया को एक मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने दो वर्ष का कारावास और 50 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन पर सांसदी जाने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन अब उन्हें जिला अदालत से राहत मिल गई है। आगरा जिला अदालत ने कठेरिया की सजा पर रोक लगा दी है। साथ ही जुर्माने की राशि भी कम कर दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर मुकर्रर की गई है।

Related posts

जनता को राहत: यूपी के सरकारी दफ्तरों में लंच के नाम पर आराम नहीं कर सकेंगे कर्मचारी-अधिकारी, अब भोजन करने का समय यह रहेगा

admin

यूपी में मायावती ने तीसरी लिस्ट में घोषित किए गए दो बसपा उम्मीदवारों को बदला

admin

सुजानगंज में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई कलश यात्रा

admin

Leave a Comment