भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुस्से में शपथ ग्रहण समारोह को बीच में ही छोड़ कर चले गए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुस्से में शपथ ग्रहण समारोह को बीच में ही छोड़ कर चले गए

विनय कुमार सक्सेना ने आज दोपहर दिल्ली के उप राज्यपाल पद की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली स्थित राजनिवास में आयोजित किया गया। दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने 64 वर्षीय विनय कुमार सक्सेना को 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ दिलाई। ‌‌ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दिल्ली से सांसद एवं विधायक और शहर की सरकार के शीर्ष नौकरशाह समारोह में शामिल हुए। वहीं दिल्ली चांदनी चौक से भाजपा के सांसद और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम उचित स्थान पर सीट (कुर्सी) नहीं मिलने पर गुस्से में कार्यक्रम को छोड़कर चले गए। ‌ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जहां उनकी कुर्सी लगाई गई थी उससे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन संतुष्ट नहीं थे और गुस्से में  शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही वहां से रवाना हो गए। बता दें कि शपथ लेने के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैं एक स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करूंगा। आप मुझे राज निवास से ज्यादा सड़कों पर देखेंगे। प्रदूषण दिल्ली में एक प्रमुख मुद्दा है। केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे। असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल रहे अनिल बैजल ने निजी कारणों को बताकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद राष्ट्रपति ने विनय कुमार सक्सेना की उप राज्यपाल के पद पर नियुक्त की थी। 

Related posts

आज की प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri tribute जयंती पर बापू और शास्त्री जी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

admin

(सौगात) : जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा होगा, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला

admin

Leave a Comment