सत्ता का सुख ऐसा होता है कि विधायकों की भी इच्छा होती है मंत्री बनने की। इसमें कई विधायक अपनी इच्छा प्रकट कर देते हैं तो कई मन में ही दबाए हुए रखते हैं। लेकिन इसका फैसला पार्टी हाईकमान करता है कि वह किसे मंत्री बनाए या न बनाएं। इन दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पंजाब में तो आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बना ली है। लेकिन अभी भाजपा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के ऐसे विधायक की जिन्होंने सरकार के गठन से पहले मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर से बीजेपी विधायक चंदन राम दास ने भी मंत्री पद की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सरकार में प्रतिनिधित्व मिलता है। तो उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। क्योंकि बागेश्वर सीमांत क्षेत्र है और वहां से वो चौथी बार जीतकर विधायक बने हैं। उत्तराखंड में बहुत जल्द नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं। साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इसके लिए न्योता दिया जाएगा. इसकी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है। उन्होंने कहा कि संभावित तौर पर दो-तीन दिनों में शपथ ग्रहण हो जाएगी। लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी के खटीमा सीट से हारने के बाद भाजपा के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि भाजपा हाईकमान एक-दो दिन में जल्द ही राज्य में नए मुख्यमंत्री का एलान कर देगा। रविवार या सोमवार को राजधानी देहरादून में विधायक दल की बैठक होनी है, इसी में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।