यहां देखें वीडियो 👇
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को सीधा संदेश दिया है कि आरोपी किसी भी पार्टी का क्यों न हो बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार ने हत्यारोपी भाजपा नेता के सागर शहर में स्थित आलीशान होटल को मंगलवार देर शाम चंद सेकंडों में ही जमींदोज कर दिया है। जिस होटल को प्रशासन ने गिराया है, वह मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। प्रशासन ने इसे अवैध निर्माण बताया है। इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर बता दिया है कि कानून सबके लिए बराबर है। बता दें कि इस भाजपा नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। अब आइए जानते हैं पूरा मामला। बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के सागर जिले में निकाय चुनाव की रंजिश में बीच चौराहे पर जीप से कुचलकर जगदीश यादव की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को मंगलवार को डायनामाइट लगाकर ढहा दिया गया है। इंदौर से आए विशेषज्ञों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल को ब्लास्ट कर गिराया। इस मामले में सागर जिले के कलक्टर दीपक आर्य ने बताया कि इस ब्लास्ट में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। केवल होटल के भवन को गिराया गया। 5 सेकंड में पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई।

बता दें कि सागर जिले के मकरोनिया इलाके में जगदीश यादव नाम के युवक की चुनावी रंजिश में बीते 23 दिसंबर की रात जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित उसके परिवार के 8 लोगों को आरोपी बनाया है। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि भाजपा नेता मिश्री चंद्र गुप्ता और इसके 2 भाई अभी भी फरार है। इस पांच मंजिला इमारत को ध्वस्त करने के लिए करीब 80 किलो बारूद और 85 जिलेटिन रॉड्स का इस्तेमाल किया गया। इस होटल को गिराने के लिए दो बार ब्लास्टिंग करनी पड़ी। एक बार दोपहर में ब्लास्टिंग की गई, दूसरी बार रात करीब 8 बजे ब्लास्टिंग की गई, जिसके बाद चंद सेकंड में ही भाजपा से निष्कासित नेता का होटल जमींदोज हो गया। सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया, शॉपिंग कॉम्पलेक्स की अनुमति से होटल का निर्माण किया गया था। 2 मंजिला इमारत के बदले 5 मंजिला होटल बना लिया गया। जिसे कंट्रोल ब्लास्टिंग से ढहाया गया। कंट्रोल ब्लास्टिंग के लिए इंदौर से एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई गई थी।