विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारियों के साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता मंच पर बैठने को लेकर पार्टी का अनुशासन तोड़ने में लगे हुए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज का है। यहां बुधवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान मंच पर बैठने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। जबकि आयोजक भाजपा कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील करते रहे लेकिन यह लोग काफी देर तक आपस में ही उलझते रहे। मंच पर ऐसा बवाल हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने मामले को शांत कराया। बता दें कि कन्नौज जनपद के छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलेज में जनविश्वास यात्रा के तहत जनसभा के लिए मंच तैयार किया गया था। विधायक और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। बीजेपी विधायिका अर्चना पांडे के समर्थकों पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप है।