मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए, भूले पार्टी का अनुशासन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 26, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए, भूले पार्टी का अनुशासन

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारियों के साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता मंच पर बैठने को लेकर पार्टी का अनुशासन तोड़ने में लगे हुए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज का है। यहां बुधवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान मंच पर बैठने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। जबकि आयोजक भाजपा कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील करते रहे लेकिन यह लोग काफी देर तक आपस में ही उलझते रहे। मंच पर ऐसा बवाल हुआ कि लोग एक दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने मामले को शांत कराया। बता दें कि कन्नौज जनपद के छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के नेहरू कॉलेज में जनविश्वास यात्रा के तहत जनसभा के लिए मंच तैयार किया गया था। विधायक और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों में मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। बीजेपी विधायिका अर्चना पांडे के समर्थकों पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप है। 

Related posts

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को क्षेत्र में लोगों से जुड़ने और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए कहा

admin

UP Assembly Monsoon Session : यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर सदन में किया जोरदार हंगामा

admin

UP vidhansabha photo session video यूपी बजट सत्र का हुआ समापन, विधानसभा परिसर में मंत्रियों, सभी दलों के विधायकों ने कराया फोटो सेशन, सीएम योगी और अखिलेश यादव पास-पास बैठे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment