उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ‘सुरक्षा चक्र’ के नाम से पोस्टर जारी किया था। आज एक बार फिर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का थीम सॉन्ग और स्लोगन लॉन्च किया है । भाजपा के इस थीम सॉन्ग के बोल हैं, ‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ । इसके जरिए भाजपा ने चुनाव में ‘सोच ईमानदार-काम दमदार’ का नारा दिया है। बीजेपी के इस चुनावी गीते के बोल कुछ इस प्रकार से हैं, प्रयागराज से मथुरा, काशी तक, लखनऊ से लेकर झांसी तक अयोध्या से बिठूर तक, शहर-गांव सब दूर-दूर तक गाजीपुर से गाजियाबाद से, यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार,यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ । बता दें कि कोरोना के बढ़ते केस को लेकर भाजपा उत्तर प्रदेश में वर्चुअल माध्यम से यह थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है। इसी माध्यम से भाजपा जनता से जुड़ेगी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।