कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा ने किया जबरदस्त हंगामा, माफी मांगने की मांग की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा ने किया जबरदस्त हंगामा, माफी मांगने की मांग की




सोमवार 19 दिसंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंच से कहा था- हमने (कांग्रेस पार्टी) ने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी दी है?’। खरगे ने आगे कहा कि बीजेपी अपने आप को देशभक्त बताती है और हम कुछ भी बोलें तो हमें देशद्रोही करार कर देती है। मंगलवार सुबह संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा सदन में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने खरगे के बयान पर जबरदस्त हंगामा किया। ‌राज्यसभा में बीजेपी ने खरगे से मांफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि खरगे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. उनके अभद्र भाषण की घोर निंदा करता हूं। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये डुप्लीकेट कांग्रेस है। नकली कांग्रेस है। ये सरदार वल्लभ भाई पटेल महात्मा गांधी जी का कांग्रेस नहीं है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वो अपने शब्दों पर कायम हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इतना नीचे गिर सकते हैं और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं। उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं।‌यह अरुचिकर, दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है।‌‌ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि खरगे साहब की पार्टी सबको कुत्ता ही समझती है।‌‌ मेरे नाना करीब 5 साल तक जेल में रहे और कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने आज तक सबको कुत्ता ही समझा है।

Related posts

Delhi Rajghat “Satyagrah” Congress Rahul Gandhi Disqualified Defamation Case Live राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद किए जाने के बाद अब बहन प्रियंका ने संभाला मोर्चा, “कांग्रेस आज करेगी “सत्याग्रह”, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी समेत जुटेंगे पार्टी तमाम दिग्गज नेता

admin

भाजपा संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर किए जाने पर सीएम शिवराज चौहान ने तोड़ी चुप्पी, बोले-“पार्टी अगर दरी बिछाने का काम देगी, वह भी करूंगा”

admin

VIDEO अग्निकांड पर गरमाई सियासत :  सतपुरा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख, सीएम ने केंद्र से मांगी मदद, आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment