भाजपा हाईकमान ने बुधवार रात उत्तराखंड में अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी को भी टिकट दिया है। भाजपा ने दूसरी सूची में केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरंकलियार से मुनीश सैनी, कोटद्वार से रीतू भूषण खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नौनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है। इन सभी उम्मीदवारों की लिस्ट भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी की है। 70 सदस्य विधानसभा वाले उत्तराखंड में भाजपा ने अब तक 68 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब उसे दो और प्रत्याशियों के नामों का एलान करना है। यहां आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होने हैं।