गया में एयरक्राफ्ट खेत में दुर्घटना होने के बाद बिहारी बने बाहुबली, ग्रामीणों की ताकत सोशल मीडिया पर छाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गया में एयरक्राफ्ट खेत में दुर्घटना होने के बाद बिहारी बने बाहुबली, ग्रामीणों की ताकत सोशल मीडिया पर छाई

आज एक बार फिर बिहार के लोगों ने साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर बिहारियों के जज्बे का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला। शुक्रवार दोपहर बिहार के गया में सेना के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का एक विमान ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरने के कुछ देर बाद गांव बगदाहा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सकुशल सुरक्षित बच गए। खेत में एयरक्राफ्ट के दुर्घटना होने के बाद आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना की जानकारी पाकर सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद खेत में पड़े एयरक्राफ्ट को सड़क पर कैसे लाया जाए अधिकारी परेशान थे। ‌ उसी दौरान खेत में मौजूद ग्रामीणों, जिसमें बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे, और युवक भी शामिल थे सभी ने एयरक्राफ्ट को उठाकर सड़क तक पहुंचा दिया। यानी कि ग्रामीणों की वजह से ही एयरक्राफ्ट सड़क तक पहुंच सका। उसके बाद सेना के जवान और अफसर दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट को आर्मी के वाहन से अपने ट्रेनिंग सेंटर ले गए। ग्रामीणों का एयरक्राफ्ट कंधे पर उठाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों ने बिहारियों की खूब प्रशंसा की ।

Related posts

World Labour Day 2023 “100 Year complete May Day” : मजदूर दिवस आज : अमेरिका में मजदूरों के संघर्षों और आंदोलन के बाद “8 घंटे” काम करने का बना था नियम भारत में 100 साल से मनाया जा रहा है लेबर डे, जानिए इतिहास

admin

Green Revolution Passes Away भारत में हरित क्रांति के जनक का निधन

admin

Centre Government launch Rs 75 Rupees coin new Parliament building’s inauguration : केंद्र नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का जारी करेगा

admin

Leave a Comment