भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रविवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहारी बाबू के आगे एक और नाम जोड़ दिया। ‘शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं बिहारी बाबू हूं, बंगाली बाबू बन कर चुनाव लड़ा और जीत गया। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं भारत माता की संतान हूं और हिंदुस्तानी बाबू हूं’। यानी अब बिहारी बाबू हिंदुस्तानी बाबू हो गए हैं। बता दें कि पिछले 3 सालों से सक्रिय राजनीति में अलग-थलग पड़े शत्रुघ्न सिन्हा ने टीएमसी के साथ अपनी सियासत की तीसरी पारी शुरू कर दी है।