VIDEO Pakistan Big Train Accident पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट कर तालाब में गिर गईं, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

VIDEO Pakistan Big Train Accident पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट कर तालाब में गिर गईं, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या



पाकिस्तान में आज बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सबसे खास बात यह है कि जहां यह ट्रेन हादसा हुआ वहीं पर तालाब था कई डिब्बे तलाब में लटक गए। ट्रेन एक्सीडेंट का वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है यह कितना बड़ा हादसा है।








मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई। रविवार दोपहर को हादसा शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी।

पाकिस्तान बिग ट्रेन एक्सीडेंट Pakistan big train accident

कुछ बोगियां पलट भी गई हैं और ये पास के एक तालाब में गिर गईं। जियो टीवी की तरफ से बताया गया है कि घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।

लाहौर में मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने बताया कि अधिकारियों को घटना के बारे में सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उनसे पता लगता है कि 20 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। अफसरों के मुताबिक- भारी बारिश की वजह से ट्रैक खराब हो गया था और इसी वजह से यह हादसा हुआ।

इस घटना में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक घायल हैं. हादसा शहज़ादपुर और नवाबशाह के बीच साहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.  प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने एएफपी को बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है।

पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए गए, जबकि लगभग 50 घायलों को अस्पतालों में ले जाया जाया गया है। टेलीविजन चैनल के फुटेज में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं। फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे. आम लोग भी बचाव कार्य में शामिल दिखे।

Related posts

VIDEO : खराब मौसम बना काल,  दर्दनाक हादसा : तेज आंधी में बिल्डिंग ढहने से चार लोगों की मौत, कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, पांच की गई जान


admin

30 मई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Dirty Journey डर्टी जर्नी : “मिश्राजी इतना काहे चढ़ाय लियो” नौकरी से भी निकाले गए, देश की भी खूब बदनामी कराय दियो, परेशान घर वाले भी भूमिगत हैं और खुद हवालात में हो

admin

Leave a Comment