Gyanvapi masjid dispute (survey) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में 3 दिनों से सर्वे का काम चल रहा था। सर्वे के तीसरे दिन सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिला है। हिंदू पक्ष के दावे को मुस्लिम पक्ष ने नकार दिया है। हिंदू पक्ष के अनुसार दावा किया गया है कि नंदी के मुख के सामने मस्जिद के वजू खाने से 12 फीट 8 इंच व्यास का शिवलिंग मिला है। इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि जिस जगह शिवलिंग मिला है उसे तत्काल सील कर दिया जाए। अदालत के आदेश के बाद वह जगह सील कर दी गई है। मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। ‘मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि “सत्य ही शिव” है। बाबा की जय, हर हर महादेव। बता दें कि इससे पहले सर्वे की टीम आज सुबह ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने गई थी। टीम को शिवलिंग नजर आया। सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने वाराणसी कोर्ट में एप्लीकेशन दी। इसमें कोर्ट को बताया गया कि वहां पर शिवलिंग मिला है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। वहीं दूसरी ओर सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अंदर बाबा मिल गए। मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों का खारिज किया है। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। हम सर्वे से संतुष्ट हैं। बता दें कि मुस्लिम पक्ष की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।