आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को आज बड़ी राहत दे दी है। पिछले दिनों नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा था कि उनकी जान को खतरा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगाई है। कोर्ट ने सभी पक्षों को इसी के साथ नोटिस भी जारी किया है। सुनवाई के दौरान नूपुर के वकील ने कहा कि उनके जान को खतरा है। नूपुर शर्मा ने अपनी वापस ली गई याचिका को फिर से शुरू करने, गिरफ्तारी से सुरक्षा और अपनी टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने का आग्रह किया। बता दें कि पैगंबर टिप्पणी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को नोटिस जारी किया है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया। आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नूपुर शर्मा पर बहुत ही तल्ख टिप्पणी की थी। लेकिन आज सर्वोच्च अदालत ने नूपुर को बड़ी राहत दे दी है।