Electric vehicles bumper Discount : सीएम योगी का बड़ा फैसला : अब सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलेगा डिस्काउंट, "कार की खरीद पर सीधे 1 लाख रुपए की छूट का किया एलान" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Electric vehicles bumper Discount : सीएम योगी का बड़ा फैसला : अब सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलेगा डिस्काउंट, “कार की खरीद पर सीधे 1 लाख रुपए की छूट का किया एलान”

देश में हाल के समय में इलेक्ट्रिक दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की लॉन्चिंग तेज हो गई है । वाहन निर्माता कंपनी जहां इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं वहीं सरकार भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों में ग्राहकों को छूट देने का एलान कर रही हैं। ‌ इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करवा चौथ के पर्व पर गुरुवार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 के मुताबिक अगर यूपी में कोई व्यक्ति नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे भारी छूट मिलेगी। इलेक्ट्रिक कार खरीदने के मामले में लोगों को 1 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत अगर यूपी में कोई व्यक्ति नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे भारी छूट मिलेगी। ये छूट इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स से लेकर, 3-व्हीलर्स, कार और बस तक पर लागू होगी। सरकार राज्य में खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। इसके हिसाब से राज्य में पहले खरीदे जाने वाले 2 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर 5,000 रुपये प्रति वाहन की छूट मिलेगी। वहीं शुरुआती 50,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पर सरकार 12,000 रुपये प्रति यूनिट छूट देगी। जबकि इलेक्ट्रिक कार खरीदने के मामले में पहली 25,000 कार खरीदने वालों को 1 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले के बाद अन्य राज्यों की सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में छूट का एलान कर सकती हैं। ‌ अब आइए जान लेते हैं मौजूदा समय में देश में सड़कों पर कौन सी इलेक्ट्रिक कारें दौड़ रही हैं ।

यह भी पढ़ें– सुरक्षा में खरी उतरी : इस इलेक्ट्रिक कार का हुआ क्रैश टेस्ट, “5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली”

(TATA Nexon) टाटा नेक्सन। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये है। इस छूट के बाद ग्राहक अब इस कार को 13.99 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। Tata Tigor EV: टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की भी देश में खूब बिक्री होती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये के बीच है। इस छूट के बाद ग्राहक अब इस कार को 11.49 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। MG ZS EV: एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक कार की मार्केट के काफी डिमांड है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22.58 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये है। सरकार के इस नई पॉलिसी के लागू होने के बाद ग्राहक इस कार को 21.58 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। Hyundai Kona Electric: हुंडई की इस कार में जबर्दस्त रेंज देखने को मिलती है और इसकी बिक्री भी अच्छी खासी होती है।‌ इस कार की एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये है।‌अब इस नई व्यवस्था के साथ ही ग्राहक इस कार को 22.84 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। इन सभी वाहनों के अलावा अन्य सभी दोपहिया, तीन पहिया और पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर उत्तर प्रदेश के निवासी ग्राहक इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में अभी और कई इलेक्ट्रिक चार पहिया और दोपहिया वाहन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। ‌

Related posts

Big Relief Budget 2023 : बजट में नौकरीपेशा, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के साथ मध्यमवर्गीय और टैक्स छूट में दी बड़ी राहत, शिक्षा से आवास तक बड़े एलान, यह हुआ महंगा ये सस्ता, “पीएम मोदी ने सपनों का बजट बताया तो विपक्ष ने कहा- यह केंद्र की फैंसी स्कीम है”, जानिए पूरे बजट को सरल शब्दों में

admin

महंगाई का बोझ : अमूल और मदर डेयरी ने दूसरी बार दूध के दामों में की बढ़ोतरी, नए रेट बुधवार से होंगे लागू

admin

Uttarakhand Pithoragarh Car Accident VIDEO दर्दनाक हादसा : उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी जीप गहरी खाई में पलटी, 9 की मौत, सभी लोग दर्शन करने जा रहे थे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment