पड़ोस में आज रात '8 PM' पर सियासत का बड़ा फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक

पड़ोस में आज रात ‘8 PM’ पर सियासत का बड़ा फैसला

पड़ोसी पाकिस्तान में आज रात ‘8 PM’ पर सियासत में बड़ा फैसला आने वाला है। आमतौर पर यह समय महफिल सजाने का समय होता है लेकिन पड़ोस में आज रात 8 PM पर इमरान खान सरकार के आगे के राजनीतिक भविष्य पर बड़ा फैसला सुनाया जाएगा। सर्वोच्च अदालत पाकिस्तान में पिछले दिनों इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और नेशनल असेंबली भंग किए जाने के मुद्दे पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाने जा रही है। अदालत के इस फैसले को लेकर पाकिस्तान की विरोधी पार्टियों के साथ अवाम को भी बेसब्री से इंतजार है। इसके लिए इस्लामाबाद में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद ही आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं।गुरुवार को अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान की दलीलें सुनने के बाद चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि ये साफ है कि डिप्टी स्पीकर का फैसला संविधान के खिलाफ था। कोर्ट के इस फैसले को लेकर इमरान खान को भी इंतजार है। कोर्ट के इस फैसले पर भी उनका आगे का सियासी भविष्य टिका हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान का उच्चतम न्यायालय प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और खान की सिफारिश पर सदन भंग करने को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी दिए जाने के मामले पर सुनवाई कर रहा है। 

Related posts

यूपी में आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, यह किए चुनावी वायदे

admin

VIDEO Oscar 2023‌ Oscar award Academy award America Los angeles‌ Ceremony Best original song RRR‌ Film Song Naatu Naatu‌Win देश के लिए गौरवशाली दिन- बनाया कीर्तिमान: ऑस्कर अवार्ड्स में चल गया भारत का “नाटू-नाटू”, सेरेमनी में पूरा हॉल तालियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, पीएम मोदी ने कहा- “असाधारण”, देखें वीडियो

admin

उपराष्ट्रपति चुनाव आज, राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला, कुछ देर बाद शुरू होगा मतदान

admin

Leave a Comment