कैबिनेट की बड़ी बैठक: 4 अहम फैसले, भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट निर्माण को मिलेगा बढ़ावा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

कैबिनेट की बड़ी बैठक: 4 अहम फैसले, भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट निर्माण को मिलेगा बढ़ावा

यूनियन कैबिनेट ने बुधवार 26 नवंबर को बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कुल ₹19,919 करोड़ रुपये की चार बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन चार परियोजनाओं में रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम भी शामिल है।

इसके तहत तहत आने वाले 7 सालों में 7,280 करोड़ रुपये की रेयर अर्थ की खोज की जाएगी। इस स्कीम का मकसद इंपोर्ट पर निर्भरता कम करना और हाई-टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन में भारत की क्षमताओं को बढ़ाना है।

रेयर अर्थ मैग्नेट विनिर्माण योजना शामिल
भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘इस पहल का मकसद भारत में 6,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) मैन्युफैक्चरिंग स्थापित करना है, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और भारत ग्लोबल REPM मार्केट में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर उभरेगा।

मंत्रालय ने आगे कहा, ‘REPM सबसे मज़बूत तरह के परमानेंट मैग्नेट में से एक हैं जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशन के लिए जरूरी हैं।

आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर सरकार का जोर
यह स्कीम इंटीग्रेटेड REPM मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने में मदद करेगी, जिसमें रेयर अर्थ ऑक्साइड को मेटल में, मेटल को एलॉय में और एलॉय को फिनिश्ड REPM में बदलना शामिल है।’

इस स्कीम में ग्लोबल कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस के ज़रिए पांच बेनिफिशियरी को टोटल कैपेसिटी देने का प्लान है। हर बेनिफिशियरी को 1,200 MTPA तक की कैपेसिटी दी जाएगी।

ग्लोबल रेयर अर्थ मैग्नेट सप्लाई चेन पर चीन हावी
वर्तमान समय में चीन ग्लोबल रेयर अर्थ मैग्नेट सप्लाई चेन पर हावी है। उसने एक बेहद कड़े लाइसेंसिंग सिस्टम के जरिए जियोपॉलिटिकल पॉलिसी के टूल के तौर पर अपने कंट्रोल का इस्तेमाल किया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात के कोस्टलाइन पर रेयर अर्थ डिपॉजिट हैं, गुजरात और महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में भी ऐसा ही है। परमानेंट मैग्नेट हल्के और भारी रेयर अर्थ के कॉम्बिनेशन से बनाए जाएंगे। इन मिनरल को माइन, प्रोसेस और रिफाइन करना मुश्किल है।

Related posts

26 अगस्त, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO वाह री ! पुलिस : यूपी के सब-इंस्पेक्टर को राइफल में गोली डालना भी नहीं आता, “जब डीआईजी ने टेस्ट लिया तब दरोगाजी ने गोली नली के रास्ते ही डाल दी”, वहां मौजूद तमाम अफसरों को हंसी भी आई और हैरान भी रह गए, देखें वीडियो

admin

RBI Big Relief 2000 Currency परेशान न हों, अफवाहों से बचें : 2 हजार रुपए के नोटों को वापस लेने के फैसले के बाद आरबीआई ने दी राहत, “सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा 2000”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment