यहां देखें वीडियो 👇
शनिवार, 3 दिसंबर महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि ट्रेन पटरियों पर अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। आज शाम करीब 4:00 बजे बिहार का सासाराम स्टेशन आने वाला था। सासाराम से पहले करवंदिया स्टेशन महाबोधि ट्रेन में अचानक तेज आवाज आई और दो बोगी अलग हो गई। कपलिंग के खुलने से ये हादसा हुआ है। ट्रेन का एस-8 तथा एस-9 कोच के बीच का प्रेशर पाइप केप्लर सहित अलग हो गया। साथ में उसका केप्लर भी पूरी तरह खुल गया। चलती ट्रेन में तेज आवाज के साथ झटका लगा और महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगियां कटकर पीछे छूट गईं। इन दोनों डिब्बों में सवार यात्री शोर मचाने लगे।
यह भी पढ़ें– सीएम योगी ने कहा- “राम नाम सत्य है के लिए चार लोग चाहिए पर कांग्रेस को चार भी नहीं मिले“
पीछे छूटी बोगी आगे बढ़कर रुक गई। इधर यात्रियों में कोहराम मच गया। यह अच्छा रहा जहां से ट्रेन की दोनों बोगी अलग हुई थी उस जगह कोई यात्री मौजूद नहीं था नहीं तो हादसे का शिकार हो जाता है। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी की हताहत की सूचना नहीं है। हादसे के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। इस बीच कई यात्री इस हादसे का वीडियो बनाते रहे। सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ और रेलवे से जुड़े अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। तब ट्रेन से अलग हुई दोनों बोगियों को जोड़ा गया। दोनों बोगियों को ट्रेन में जोड़ने के बाद गाड़ी सकुशल सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची । यहां से महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। बता दें कि पिछले महीने एक मालगाड़ी उड़ीसा में तेज रफ्तार से प्लेटफार्म पर चढ़ गई थी। इस हादसे में प्लेटफार्म पर मौजूद तीन यात्रियों की जान चली गई थी।