गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने किया आज बड़ा फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने किया आज बड़ा फैसला

इस साल के आखिरी में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पिछले काफी समय से तापी-पार नदी लिंक परियोजना को रद कर दिया है। इस परियोजना का राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग काफी समय से विरोध कर रहे थे। ‌ गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदिवासी समुदाय की भावनाओं के सम्मान में यह प्रोजेक्ट रद करने का एलान किया। गुजरात में आदिवासी समुदाय के मतदाता अच्छी संख्या में हैं, जो अभी भी बड़ी संख्या में कांग्रेस को वोट देते रहे हैं। ऐसे में चुनावी साल में बीजेपी की स्टेट लीडरशिप भी आदिवासियों के इस विरोध-प्रदर्शन से सहज महसूस नहीं कर रही थी। भाजपा आदिवासी समुदाय के अलगाव से बचना चाहती है। लिहाजा, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल राज्य के अन्य आदिवासी भाजपा नेताओं के साथ मार्च महीने में ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर परियोजना पर रोक लगाने की अपील की थी। आज मुख्यमंत्री पटेल ने इस परियोजना को रद कर दिया है। ‌

Related posts

Picture Of The Day VIDEO PM Modi celebrate Raksha Bandhan रक्षाबंधन : पीएम मोदी ने बच्चियों से बंधवाई रखी, इस दौरान एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को गले लगा लिया

admin

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा :  देश के सभी प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय में जीवन दर्शन समाहित हुआ, अतीत-भविष्य की मिलेगी झलक

admin

शोभायात्रा में फायरिंग-पथराव करने वाले 20 गिरफ्तार, यह हैं आरोपियों के नाम

admin

Leave a Comment