गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने किया आज बड़ा फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने किया आज बड़ा फैसला

इस साल के आखिरी में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पिछले काफी समय से तापी-पार नदी लिंक परियोजना को रद कर दिया है। इस परियोजना का राज्य के आदिवासी समुदाय के लोग काफी समय से विरोध कर रहे थे। ‌ गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आदिवासी समुदाय की भावनाओं के सम्मान में यह प्रोजेक्ट रद करने का एलान किया। गुजरात में आदिवासी समुदाय के मतदाता अच्छी संख्या में हैं, जो अभी भी बड़ी संख्या में कांग्रेस को वोट देते रहे हैं। ऐसे में चुनावी साल में बीजेपी की स्टेट लीडरशिप भी आदिवासियों के इस विरोध-प्रदर्शन से सहज महसूस नहीं कर रही थी। भाजपा आदिवासी समुदाय के अलगाव से बचना चाहती है। लिहाजा, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल राज्य के अन्य आदिवासी भाजपा नेताओं के साथ मार्च महीने में ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर परियोजना पर रोक लगाने की अपील की थी। आज मुख्यमंत्री पटेल ने इस परियोजना को रद कर दिया है। ‌

Related posts

Delhi Mumbai expressway inagurated शुरू हुआ सफर : सबसे लंबा और हाईटेक दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे का पहला फेज सोहना से लालसोट तक शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 6 राज्यों होकर गुजरेगा

admin

यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और छात्र-छात्राओं के लिए जारी की गई एडवाइजरी

admin

Wrestlers Protest : चंडीगढ़ में मौजूद अनुराग ठाकुर सभी कार्यक्रम रद करके अचानक दिल्ली पहुंचे, पहलवानों से की मुलाकात, खेल मंत्री ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मांगा इस्तीफा

admin

Leave a Comment